Surprise Me!

झारखंड में मारे गए नक्सलियों में 2 की पहचान, पुलिस को मिली कामयाबी

2016-11-24 181 Dailymotion

लातेहार में सर्चिंग पर निकली पुलिस ने 6 नक्सलियों के शव बरामद होने के बाद, आज रांची में झारखंड के आईजी ने 6 में से 2 नक्सलियों की पहचान होनी की पुष्टि की। झारखंड के आईजी संजय लादकर ने बताया की बुधवार को बरामद हुए 6 शवों में से 2 की पहचान कर ली गई है। जिनमें से एक का नाम शेलेश है इसपर 5 लाख का ईनाम था। साथ ही बताया कि दूसरा नागेंद्र यादव है साथ ही उन्होंने बताया कि नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में ग्रेनेड और हथियार बरामद किए है। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है ।