Surprise Me!

End of the World on 31st May ? Find out here| वनइंडिया हिंदी

2017-05-20 5 Dailymotion

End of the World on 31st May is announced on youtube. End of the earth is being claimed once again. It is being predicted that a great flood is coming soon, after which the earth will end, the life will be lost.
बार-बार इस तरह की भविष्यवाणी सामने आती रहती है, जिसमें दुनिया के अंत की बात कही जाती है। इन भविष्यवाणियों में दुनिया के अंत का दावा किया जाता है, लेकिन अब तक धरती सुरक्षित है, हलांकि ऐसे कई प्रलय आए जिनमें हजारों लोगों की जिंदगियां खत्म हो गई। अब एक बार फिर से धरती के अंत का दावा किया जा रहा है। भविष्यवाणी की जा रही है कि जल्द ही एक महाप्रलय आने वाला है, जिसके बाद ये धरती खत्म हो जाएगी, जीवन नष्ट हो जाएगा।