The news of the disappearance of organisms is coming from time to time due to climate change and other causes in the world. But this time scientists have made a unique claim about an organism. According to the news, an eight-footed organism will remain in existence until the time of the end of the sun (Tardiegrad) sun. This organism has declared the world as the unbounded creature. Let's know why scientists have claimed this.
दुनिया में जलवायु परिवर्तन और दूसरे अन्य कारणों से जीव-जन्तुओं के विलुप्त होने की खबर समय-समय पर आती रहती है। लेकिन इस बार वैज्ञानिकों ने एक जीव को लेकर अनोखा दावा किया है। खबर के अनुसार, आठ पैरों वाला जीव जल रीछ (टार्डीग्रेड) सूर्य के खत्म होने तक अस्तित्व में रहेगा। इस जीव का विश्व का अनश्वर जीव घोषित किया है। आइए जानते है वैज्ञानिकों ने यह दावा क्यूं किया है।