Surprise Me!

Disgusting! Man caught peeing inside Delhi Metro and No One Objecting

2017-09-01 1 Dailymotion

यह तो हम सभी जानते है की पेशाब जाने के लिए हमें टॉयलेट्स का उपयोग करना चाहिये. लेकिन यह महाशय तो मेट्रो को ही अपना टॉयलेट प्लेस बना रहा हैं. जी हाँ यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, जहाँ पर इस शख्स ने मेट्रो को ही बना डाला अपना शौचालय. यह महाशय तो बड़े ही आराम से कर रहें है मेट्रो में पेशाब. इन महाशय को किसी भी बात का कोई खौफ नहीं बस अपनी ही धुन में कर रहें है मेट्रो में टॉयलेट. यही सीख दे रहें है यह महाशय हमारे देश के युवाओं को. बड़े बुजर्गो का का है अच्छी सीख देना, मगर बड़े बुजुर्ग ही खुद ऐसी ही हरकत करें तो क्या कह सकते है. इस ने तो बच्चों से भी बदत्तर हालत किये. कितनी शर्मनाक बात है मेट्रो में पेशाब करना क्या यह बात हम सब के दिलों को झिंझोर कर नही रखती.