hapur Python found in field in Uttar pradesh3 
 
 
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नहर किनारे एक खेत में करीब 12 फुट से भी ज्यादा लंबा अजगर निकलने से लोगों के होश उड़ गए। खेत में बैठे अजगर को देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों के अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को भी दी लेकिन घंटो तक कोई भी वन विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और घंटो तक अजगर इसी तरह खेत में पसरा रहा। मामला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के बछरौता रोड का है जहां खेतों के पास गुजर रखे ग्रामीणों ने जब अजगर को देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। अजगर लगभग 12 से ज्यादा लंबा था। धीरे-धीरे इसकी जानकारी पूरे गांव में फैल गई और मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी लेकिन काफी देर तक वन विभाग के अधिकारियों के ना आने पर लोग अजगर को उसी के हाल पर छोड़ कर निकल गए।