पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोर्इ ने दावा किया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में साेनिया गांधी समेत एआर्इसीसी के सभी नेताआें ने अजमल बदरूद्दीन पर दोस्ती का दबाव बनाया था। लेकिन वे नहीं माने ।  
 
क्योंकि उनके मुताबिक अजमल संप्रदायिक राजनीति करते है। एआर्इयूडीएफ के प्रमुख अजमल ने पिछले दिनों ये दावा किया था कि गोगोर्इ के कारण उनकी पार्टी का गठबंधन नहीं हो पाया। वरना राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनती। 
 
 इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा यह सही है कि उन्होंने अकेले इसका विरोध किया था। गोगोर्इ के मुताबिक अध्यक्ष सहित एआर्इसीसी में काेर्इ एेसा नेता नहीं जिसने इस गठबंधन के लिए तब उन पर दबाव न बनाया हो। फिर चाहे वो प्रणव मुखर्जी रहे हो या एके एंटोनी।  
 
 
Share, Support, Subscribe!!! 
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 
Twitter: https://twitter.com/dailynews360 
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 
Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360 
Website: http://www.dailynews360.com