Surprise Me!

Delhi Fog: Zero Visibility, temperature dips to 6°C; Watch Video | वनइंडिया हिंदी

2018-01-06 347 Dailymotion

दिल्ली के ठंड को लेकर आपने काफी कुछ पढ़ लिख लिया होगा लेकिन हम आपको स्टूडियों में बैठकर नहीं बता रहे बल्कि सड़क पर जाकर आंखों देखी बात और महसूस की गई ठंड के बारे में बता रहे हैं... आपको बता दें की आज का दिन इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा.... पारा सुबह 4 डिग्री तक गिर गया... सुबह कोहरा भी काफी घना था... मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक ऐसे ही सर्दी और कोहरे का दौर जारी रहेगा... वैसे भी जनवरी माह में राजधानी में कंपकंपाती ठंड का आलम आम रहता है...