Surprise Me!

मौनी अमावस्या पर ऐसे दूर करे काल सर्प दोष | Boldsky

2018-01-15 4 Dailymotion

देश भर में मौनी अमावस्या का उत्सव हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। इस दिन सूर्य तथा चन्द्रमा गोचरवश मकर राशि में आते हैं। इसलिए यह दिन एक संपूर्ण शक्ति से भरा हुआ और पावन अवसर बन जाता है। कहा जाता है कि इस दिन यदि विशेष उपाय किये जायें तो बड़े बड़े दोष दूर होते हैं. ऐसा ही एक दोष है 'काल सर्प दोष'. लेकिन अब इस दोष से घबराएं नहीं क्योंकि इस दोष को दूर करने का समय आ गया है.मौनी अमावस्या के दिन इस दोष को विशेष उपाय के द्वारा आप सदा की लिए दूर कर सकते हैं. आइये जानते आचार्य अजय द्विवेदी से कुछ खास उपाय,इस दोष को दूर करने की लिए....