Surprise Me!

Asus ZenFone AR : ये है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का भविष्य

2018-01-19 285 Dailymotion

आसुस ने अपना स्मार्टफोन Asus ZenFone AR तो काफी पहले लॉन्च कर दिया था, लेकिन आज हम आपको इस फोन में दिखाएंगे वो सब जो इसे अन्य स्मार्टफोन न केवल अलग बल्कि बेहद खास भी बनाता है. इस फोन में दिया गया है TANGO और DAYDREAM का सपोर्ट. यानि कि Augmented reality और Virtual Reality का मजा आप इस फोन में ले सकते हैं और एक्सपीरियंस भी कर सकते हैं. इस फोन में कुछ प्रीलोडेड ऐप्स भी हैं जो कि AR और VR टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती हैं. इस फोन को आप फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 49,999 रुपए है.