Surprise Me!

Elephant commotion in Varanasi

2018-02-08 2 Dailymotion

मुहर्रम के ग्यारहवें तारीख गुरुवार को निकलने वाले ‘चुप का डंका जुलूस में शामिल हाथी अचानक भड़क गया। बीच सड़क पर दौड़ते हाथी को देख भगदड़ से तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज रामकृष्ण मिशन अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान नई सड़क, औरंगाबाद, सिगरा आदि इलाके में अफरातफरी की स्थिति रही।