झारखंड में दो ऐसे पुल हैं, जो नौ महीने तक जलसमाधि लिए रहते हैं। इन दोनों पुलों का निर्माण जामताड़ा जिले की चन्द्रदीपा पंचायत में हुआ है। पुल के निर्माण के पीछे यह मंशा रहती है कि सालों भर आवागमन सुगम बना रहे है। परंतु यहां ऐसा नहीं हो पाया है। बरसात के मौसम में पानी पुल के ऊपर से बहना शुरू हो जाता है।