मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन माह पहले गया के शाहमीर तक्या में जिस चट्टान के गिरने की आशंका जतायी थी और हाथ में माइक लेकर लोगों से घर छोड़ सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की थी, आज उस चट्टान में विस्फोट कराया जा रहा है।