हरलाखी थाना के पोटगाह में रविवार के सुवह जब गांव के कुछ लोग आम के बाग में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। वे जिस सर्वनारायन झा उर्फ़ सिंटू की तलाश में निकले थे उसकी लाश आम के पेड़ से लटक रही थी। इस खबर से गांव में सनसनी फैल गई।