अकबरपुर (कानपुर देहात) के रामजानकी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल रामनाइक ने पहले खुद गाउन उतारा औऱ फिर छात्रों को भी गाउन और हैट उतारने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे बरतानिया हुकूमत का भाव झलकता है।