Surprise Me!

Nieto trump agree to stop speaking about border wall payment

2018-02-08 0 Dailymotion

मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात पर सहमत हो गए कि अमेरिका व मेक्सिको की सीमा पर बनाने वाले दीवार के भुगतान पर दोनों देश सवार्जनिक रूप से कोई बातचीत नहीं करेंगे। मेक्सिको सरकार की तरफ जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच फोन 'रचनात्मक और लाभदायक' वार्ता हुई। इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने मैक्सिको के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा और सीमा पार से अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे पर बातचीत की।

http://www.livehindustan.com/news/international/article1-nieto-trump-agree-to-stop-speaking-about-border-wall-payment-681411.html