वेबवर्क निदेशकों के विभिन्न बैंक खातों में पुलिस ने 44 करोड़ रुपये फ्रीज किए हैं। जबकि दो करोड़ रुपये की ऑडी एवं मर्सिडीज कार बरामद हुई है। 6.73 करोड़ रुपये की डी-57 सेक्टर-2 बिल्डिंग है जिसमें वेब वर्क तथा एड बुक कंपनी का दफ्तर चल रहा था। इस तरह कुल 58.73 करोड़ रुपये पुलिस अपने पास मान रही है। 57500 रुपये के प्लान वाले 10213 लोगों को यह धनराशि वापस हो सकती है। पुलिस आने वाले दिनों में इसका प्रयास करेगी।
http://www.livehindustan.com/news/ncr/article1-web-work-director-bank-accounts-police-audi-mercedes-car-709247.html