रायपुर के तपोवन एन्क्लेव से लापता व्यापारी और उसके बेटे की लाश डोईवाला के कुंआवाला के पास सेंट्रो कार में मिली। दोनों लाश के गले रेते मिले।पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि रायपुर निवासी प्रेम सिंह और उनका बेटा राजेश बुलंदशहर गये थे। वापस न लौटने पर उनकी पत्नी ने पुलिस को गुमसुदगी की सुचना दी थी। मगर रविवार सुबह उनके गला रेते शव कुंआ वाला के पास सेंट्रो कार में मिले। पुलिस मामले को प्रोपर्टी, घरेलू कलह व अन्य एंगल पर जाँच करने में जुट गई है। प्रेम सिंह रिटायर होने के बाद रायपुर में दुकान चलाते थे। मोके पर एसएसपी स्वीटी अग्रवाल, एसपी ग्रमीण स्वेता चौबे समेत पुलिस की फोरेंसिक टीम आदि मोके पर पहुँच गई।