Surprise Me!

हुक्का-पानी लेकर ऊर्जा भवन पर जमे किसान II traders handled pitchers- Lanterns, up Meerut

2018-02-16 25 Dailymotion

बिजली के दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहे तो पश्चिमी यूपी के किसानों ने हुक्का-पानी लेकर मेरठ के ऊर्जा भवन के घेर लिया है। भाकियू ने सुबह होते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मेरठ कूच कर दिया। बड़ी संख्या में जुटे किसान और कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी दरें और अन्य समस्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद की। दूसरी ओर, बिजली समस्या से जूझ रहे मेरठ के व्यापारियों ने चीफ इंजीनियर के सामने घड़े फोड़े और उन्हें लालटेन भेंटकर आपूर्ति में सुधार की मांग उठाई।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/meerut/story-farmers-holding-hukka-water-energized-at-the-energy-store-traders-handled-pitchers-lanterns-1405358.html