Surprise Me!

dgp says make naxals battle them six inches short

2018-08-01 795 Dailymotion

दुमका में बुधवार को झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। उन्होने माओवादियों को राज्य और संविधान का दुश्मन बताते हुए जवानों से कहा कि नक्सलियों से युद्ध करें। उसे छह इंच छोटा कर दें। डीजीपी बुधवार को दुमका के विजयपुर में एसएसबी के 35वीं बटालियन के मुख्यालय में जवानों को संबोधित कर रहे थे।