Surprise Me!

उत्तराखंड: जन्माष्टमी पर गंगोत्री से पूजा करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी नदी में गिरी, 13 की मौत

2018-09-03 805 Dailymotion

गंगोत्री राजमार्ग पर ब्लाक भटवाड़ी के लगभग सात किमी आगे संगलाई नाम के स्थान के पास जन्माष्टमी के पर्व पर गंगोत्री धाम से पूजा अर्चना कर लौट रहे उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लाक के भंकोली गांव के लोगों से भरा वाहन अचानक पहाड़ी से गिरकर सामने आये मलबे के कारण सीधे लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें भंकोली गांव के 13 लोगों की चालक सहित घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-vehicles-faals-in-bhagirathi-on-gangotri-highway-12-killed-2155184.html