Surprise Me!

first ran over the SUV on crowd later attacked people with knife killed nine in china

2018-09-13 757 Dailymotion

चीन के हुनान प्रांत में बुधवार की शाम एक व्यक्ति ने अपनी एसयूवी कार भीड़ में घुसा दी और बाद में गाड़ी से बाहर आकर लोगों पर चाकू से हमले करने लगा। यह घटना हेंगदोंग काउंटी में हुई। यहां नदी के किनारे लोग जमा थे। एसयूवी का 54 वर्षीय चालक यांग जानयून ने पहले लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और बाद में चाकू से हमले करने लगा। सरकारी 'ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक नौ लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य घायल हो गए। यांग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह व्यक्ति पहले भी आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है।

https://www.livehindustan.com/international/story-first-ran-over-the-suv-on-crowd-later-attacked-people-with-knife-killed-nine-in-china-2170936.html