Surprise Me!

Bihar: Students set bus on fire over cancellation of affiliation of Magadh University

2018-09-29 4 Dailymotion

जहां मगध विश्वविद्यालय की ओर से बिहार में 32 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है. मगध यूनिवर्सिटी ने ये कार्रवाई पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद की है. जिसके बाद सूबे के करीब 80 हजार से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. मगध विवि के इस फैसले से नाराज छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया है. सूबे के अलग अलग जिलों में छात्र सड़क पर उतर आए हैं. गया में छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की है. छात्रों ने एक सरकारी बस पर पथराव कर उसे आग के हवाले कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन छात्र कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. प्रदर्शन कर रहे छात्र सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.