MS Dhoni being dropped from T20I squad, Fans gets angry on BCCI. Mahendra Singh Dhoni was  dropped from India's squads for the upcoming T20 International series against West Indies and Australia.The Board Of Control for Cricket in India released the squads late on Friday and fans immediately took to social media to voice their disapproval. 
 
#MSDhoni #BCCI #MSKPrasad  
 
महेंद्र सिंह धोनी को नहीं मिली टी20 टीम में जगह, भड़के फैन  | टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धौनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है, कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि धौनी को दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिली है।