Surprise Me!

2019 लोकसभा चुनाव से पहले दलित वोट बैंक को साधने की तैयारी में जुटी बीजेपी

2019-01-06 72 Dailymotion

2019 लोकसभा चुनाव से पहले दलित वोट बैंक को साधने की तैयारी में बीजेपी जुट गई है....आज दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की भीम महासंगम रैली हुई..रैली में तकरीबन तीन लाख दलित घरों से जुटाए गए चावल और दाल से 5500 किलो खिचड़ी बनाई . इस रैली में 50,000 लोगों के आने का दावा किया गया है