Surprise Me!

हाईटेक हुए यूपी के बदमाश, कारोबारियों से मांगी 5 बिटकॉइन की रंगदारी

2019-02-12 100 Dailymotion

extortion threat letter sent to businessmen depositing bitcoins

कानपुर। रंगदारी मांगने के लिए धमकी के कई मामले आपने देखे और सुने होंगे लेकिन यूपी के कानपुर में रंगदारी मांगने का अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें रंगदारी मांगने वाले शख्स ने रुपए और जेवर नहीं बल्कि आभासी मुद्रा बिट क्वाइन की डिमांड की है। तीन सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी के रूप में पांच-पांच बिट क्वाइन मांगे गए हैं। आपको बता दें कि बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी है, भारत में एक बिटकॉइन करंसी की कीमत करीब ढाई लाख आंकी गई है।