Surprise Me!

Shashi Tharoor says, Not playing with Pakistan is worse than surrender| वनइंडिया हिंदी

2019-02-22 49 Dailymotion

The issue of India not playing Pakistan in the upcoming cricket World Cup at its Friday meeting, Congress MP from Thiruvananthapuram Shashi Tharoor said the rivals had taken on each other even at the height of the Kargil War in 1999 with India winning the match. To forfeit a match does not just cost two points as it is worse than surrender, a defeat without a fight, Tharoor wrote on Twitter.

पुलवामा आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया है तो वहीं दूसरी तरफ से इसका असर अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ा है। ऐसे में वर्ल्डकप के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच खेलने पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है उधर, कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने वर्ल्डकप मैच को लेकर कहा- साल 1999 में करगिल की लड़ाई के वक्त भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच खेला था और जीत गया। इस साल मैच न खेलने से बिना लड़ाई के यह हार होगी।

#ShashiTharoor #IndiaVsPakistan #WorldCup2019