Surprise Me!

कानपुर की जीत में 45% युवा-महिला वोटर निभाएंगे सबसे बड़ी भूमिका, सारी पार्टियों की नजर इन्हीं पर

2019-03-15 2 Dailymotion

kanpur, 45 percent of people age group between 18-39 cast their vote in lok sabha elections

कानपुर। लोकसभा चुनाव में कानपुर की सीट हमेशा से महत्वपूर्ण रही है। यहां की जनता ने हमेशा सभी पार्टियों को कभी न कभी मौका दिया है। इस बार के चुनाव में युवा और महिलाएं निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

बता दें कि कानपुर में तीन लोकसभा सीट हैं जिसमें कानपुर, अकबरपुर और मिश्रिख आते हैं। अगर इन तीनों सीट की बात करें तो इन सीटों पर वही प्रत्याशी जीत दर्ज कराएंगे जो युवाओं और महिलाओं का विश्वास जीतने में कामयाब होंगे। कानपुर में कुल वोटर्स की संख्या तकरीबन 34 लाख है। जिनमें से महिला वोटर्स की संख्या 15 लाख 38 हज़ार है।