Surprise Me!

"No reservation for upper castes in Chhattisgarh", state government issues new diktat

2019-05-20 3 Dailymotion

छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्री रविन्द्र चौबे ने गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने के मसले पर राज्य सरकार की नीति साफ करते हुए कहा कि सवर्णों के लिए आरक्षण की घोषणा पूरी तरह से भाजपा का चुनावी हथकंडा है। राज्य सरकार के इस फैसले से ऐसा लगता है की कांग्रेस पार्टी आम जनता की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है.