Surprise Me!

बोरवेल में गिरा 2 साल का बच्चा

2019-06-07 287 Dailymotion

संगरूर/सुनाम (टिंका आनंद). संगरूर जिले के भगवानपुरा में 140 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे फतेहबीर सिंह को बचाने के लिए दूसरे दिन भी कोाशें जारी हैं। गुरुवार शाम करीब साढ़े 4 बजे 2 साल का बच्चा खेलते-खेलते उस वक्त बोरवेल में गिर गया था, जब उसका पैर 10 साल से बंद पड़े बोरवेल पर ढके प्लास्टिक के कट्‌टे पर पड़ गया। बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ और डेरा सच्चा सौदा की टीम रातभर कोशिश करती रही, शुक्रवार को सुबह 7 बजे आर्मी की इंजीनियरिंग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बच्चा पाइप के अंदर करीब 120 फीट की गहराई पर अटका हुआ है।