Surprise Me!

चिललिचागी गर्मी में राहत देगा ये होममेड AC

2019-06-08 742 Dailymotion

गैजेट डेस्क. गर्मी से देशभर में लोग परेशान हैं। महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी में 48 डिग्री, तो मध्यप्रदेश में कई शहरों में पारा 47 डिग्री के पार हो चुका है। ऐसे में हम एक ऐसे पोर्टेबल एयर कंडीशनर (AC) को बनाने की प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं, जो आपको चिलचिलाती गर्मी में थोड़ी राहत जरूर दे सकता है। इस बनने के लिए थोड़ा सा पैसा और थोड़ा सा टाइम खर्च करना होगा। इस पोर्टेबल AC को डस्टबीन के डिब्बे से तैयार किया जाता है। इस बनाने की पूरी प्रोसेस वीडियो में देखें...