Surprise Me!

#HumanStory: पहाड़ों पर रहता ये प्लास्टिक सर्जन मुफ्त में बना चुका है हजारों चेहरे

2019-06-12 176 Dailymotion

अमेरिका के उस शानदार अस्पताल में ड्यूटी पर था. तभी एक खूबसूरत लंबी-सी लड़की भीतर आई. चेहरा एक ओर से ढंक रखा था. कुर्सी पर बैठने के बाद चेहरा खोला. आंखों के करीब एक तिल. उसकी ओर इशारा करते हुए युवती ने कहा- डॉक्टर, मुझे इसे हटवाना है. फिर आई 75 साल की वो औरत, जिसे ब्रेस्ट कसवाना था. मुझे मेरा देश बेतरह याद आता. मैं लौट आया. यहां आग और एसिड से जले चेहरे मेरा इंतजार कर रहे थे.