Surprise Me!

जम्मू-कश्मीर में क्या है 35A का मतलब?

2019-06-13 366 Dailymotion

भारतीय संविधान की धारा 370 जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करती है। धारा 370 भारतीय संविधान का एक विशेष अनुच्छेद है, जो जम्मू-कश्मीर को भारत में अन्य राज्यों के मुकाबले विशेष अधिकार प्रदान करती है। इसी के आधार मानते हुए वहां आर्टिकल 35A को लागू किया गया है। हमारे एक्सपर्ट  डॉ विश्वास चौहान (प्रोफेसर, स्टेट लॉ कॉलेज, भोपाल) ने समझाया जम्मू-कश्मीर में क्यों और कैसे लागू हुई धारा 35A?