Surprise Me!

EOW के रिटायर्ड एसडीओ के ठिकानों पर छापा, अब तक 3 करोड़ 42 लाख की संपत्ति हुई उजागर-EOW-raid-on-retired-sdo-suresh-upadhyay-in-jabalpur

2019-06-25 2 Dailymotion

जबलपुर में EOW की कार्रवाई में आज एक और धनकुबेर उजागर हुआ है. पीएचई से रिटायर्ड एसडीओ सुरेश उपाध्याय के ठिकानों पर आज विभाग द्वारा सबुह 5 बजे से ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की गई, जिसमे आय से अधिक संपत्ति का पता चला है. EOW की टीम ने अनंतारा स्थित एक लग्जरी विला समेत दफ्तर में दबिश दी, जिसमें करीब साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति मिली है.