Surprise Me!

#HumanStory: औलाद खो चुके पिता की आपबीती, 'भीड़ ने मार डाला क्योंकि वो मुसलमान था'

2019-06-26 435 Dailymotion

झारखंड के खरसांवा गांव का वो घर. कैमरे यहां-वहां घूमने के बाद रोते हुए ‘एक’ चेहरे पर ठहर जाते हैं. आंखें लगातार रोने की वजह से सूजी हुई हैं. माइक मुंह में ठूंसे जाने पर फफककर और भी जोरों से रो पड़ती हैं. ये है शाइस्ता परवेज़. 24 साल के उस लड़के की पत्नी, भीड़ ने पीट-पीटकर जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इधर एक चेहरा पति की मौत का सदमा झेल रही उस लड़की के आसपास बना हुआ है. वो कोशिश कर रहा है कि भूखी लड़की कुछ तो खा ले. ये शख्स मरनेवाले का चाचा मोहम्मद मसरूर आलम है. पढ़ें, झारखंड मॉब लिंचिंग मामले में मोहम्मद मसरूर से बातचीत.