Surprise Me!

#HumanStory: पीरियड्स में छुट्टी लेने पर कटते थे पैसे, हटवा दी बच्‍चेदानी

2019-07-16 512 Dailymotion

महाराष्ट्र के बीड जिले में चंद सालों में हज़ारों औरतों की बच्चेदानी निकाली गई. कम उम्र में कोख गंवा चुकी ये औरतें गन्ना कटाई करती हैं. पीरियड्स के दौरान छुट्टी लेने पर जुर्माना लगता है. ठेकेदार की छेड़छाड़ और बलात्कार आम है. छुटकारा पाने के लिए वे बच्चेदानी निकलवा रही हैं. news18 ने उन महिलाओं से बात की. पहली कड़ी में पढ़ें, 'जनाबाई' को.