एमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी फिर अपने विवादास्पद बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उन्होंने RSS को धमकी दी है. ओवैसी ने एक सभा में कहा कि कोई भी RSS वाला हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता. दुनिया उसी को डराती है, जो डरता है और दुनिया उसी से डरती है जिसे डराना आता है. अपने एक पुराने विवादास्पद बयान का सन्दर्भ देते हुए ओवैसी ने कहा कि 15 मिनट वाला ज़ख्म अब तक नहीं भरा है.