Hemant Soren protest outside Jharkhand assembly
झारखंड के रघुवर सरकार पर कई आरोप लग रहे हैं... और इस बार कई घाटालों का आरोप नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने लगाया है... और इसी घोटालों के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.. रिम्स में डेंटल चेयर घोटाला, कंबल घोटाला, सड़क घोटाला, जमीन घोटाला में दोषियों को जेल भेजने की मांग हेमंत सोरेन ने की..