Ratlam MOB lynching-Two man thrashed by suspect in child theft turns out innocent 
 
मध्यप्रदेश के रतलाम में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है...बच्चा चोरी के शक में दो निर्दोष युवक एक बार फिर भीड़तंत्र के हत्थे चढ़ गए।तस्वीरें रतलाम के सैलाना की हैं..जहां भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में ठाकुर नाथ और संजय की जमकर पिटाई की। पूछताछ में दोनों युवक बहरूपिए निकले जो भेष बदलकर लोगों का मनोरंजन करते हैं. 
 
#Ratlam #MOB lynching #Pitai #Child theft turns out innocent #Impersonator