Surprise Me!

36 घंटे में 110.3 एमएम बारिश

2019-08-19 126 Dailymotion

चंडीगढ़. पिछले चार दिन से हो रही बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान मोहाली जिले में पहुंचाया है। मुल्लांपुर के आसपास के गांव, कुराली, खरड़, डेराबस्सी में नदियां ओवरफ्लो हो गई हैं। कई गांव डूब गए हैं। सामान खराब हो गया तो पशु बह गए हैं। रास्ते कट चुके हैं। कुराली में तीन मकान तेज बहाव में गिर गए। कई घर गिरने वाले हैं।