Surprise Me!

क्या शराब सस्ती करना चाहती है कांग्रेस? - जेटली | Is Congress Wants Cheap Liqueur? - Jaitley

2019-09-20 0 Dailymotion

जीएसटी विधेयक पर कांग्रेस पर व्यवधानकारी रूख अपनाने का आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि क्या कांग्रेस चाहती है कि इसके दायरे में शराब को लाकर उसे सस्ता कर दिया जाए और इस पर कर घटा दिया जाए। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ब्लॉग पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जेटली ने कहा कि उन्होंने यह दावा कर जीएसटी विधेयक को बाधित करने का एक दिलचस्प कारण दिया है कि राज्य सरकारें शराब पर कर की दर बहुत अधिक रखती है जिसके चलते लोग नकली शराब पीते हैं। उन्होंने कहा कि अय्यर ने दलील दी है कि इससे राजस्व का नुकसान होगा, कदाचार होगा और नकली शराब पीने से लोगों की मौत होगी।