Surprise Me!

केजरीवाल हों गिरफ्तार-भावना अरोड़ा | Ink attack on Kejriwal

2019-09-20 2 Dailymotion

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रविवार को एक महिला ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी। बताया जा रहा है कि स्याही फेंकने वाली महिला आम आदमी सेना से जुड़ी है और केजरीवाल सरकार से नाराज है। भावना अरोड़ा नाम की इस लड़की का आरोप है कि ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत लगाए जाने वाले सीएनजी स्टिकर में धांधली की गई है। इसी बात से नाराज होकर उसने ये कदम उठाया।

दरअसल कल ऑड-ईवन फॉर्मूले की सफलता के लिए छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता का शुक्रिया कर रहे थे। डायस पर केजरीवाल ने बोलना शुरू ही किया था कि अचानक इस महिला ने मंच के बीचोंबीच आकर अपने पर्स से स्याही निकाली और फिर उसे केजरीवाल की ओर फेंक दिया। इस घटना के बाद भावना को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में उसे नीजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। इस मामले में भावना की आज कोर्ट में पेशी है।

इस पूरी घटना पर भावना का कहना है कि सीएनजी सर्टिफिकेट जो दिए जाते हैं मैंने उसका स्टिंग किया था। फिटिंग सिर्फ 7 मिनट में किया गया जो कि 11-12 मिनट में होता है। सीएनजी वालों ने तो मुझे सिर्फ बाइक के नंबर पर सीएनजी स्टिकर दिया। इसके पीछे बहुत बड़ा स्कैम है। मैं यही स्कैम सीएम को बताना चाहती थी लेकिन 2 माह से उन्होंने मेरी ओर ध्यान नहीं दिया, तब मजबूरी में मुझे यह कदम उठाना पड़ा।