Surprise Me!

कैलिफोर्निया चुनाव से पहले ट्रंप-सैंडर्स में बहस | Trump-Sanders to debate before california primary

2019-09-20 0 Dailymotion

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव की उम्मीदवार तय करने लिए अगले महीने सात जून को कैलिफोर्निया में होने वाले प्राइमरी चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक दावेदार बर्नी सैंडर्स के बीच सीधी बहस हो सकती है। एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में ट्रंप ने सैंडर्स से सीधी बातचीत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यदि इससे होने वाली आमदनी किसी अच्छे काम के लिए दान की जाए तो वह इसके लिए तैयार हैं। सैंडर्स ने भी ट्विटर पर दिए गए अपने संदेश में ट्रंप के इस विचार पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में अभी तक उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा के बाद ही दोनों दलों के नेताओं के बीच सीधी बहस की परंपरा रही है।