Surprise Me!

आतंकी अल्लाह के सिपाही हैं-तस्लीमा नसरीन | Islamic terrorists are "Allah's Soldiers"

2019-09-20 5 Dailymotion

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने फ्रांस के नीस में हुए आतंकवादी हमलों की तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमलावरों को इस्लामिक आतंकवादी मत कहिए, वे तो अल्लाह के सिपाही हैं। तस्लीमा ने फ्रांस हमले के बाद अपने ट्‍वीट्‍स में कहा कि इस्लामी आतंकवादियों ने फ्रांस में 80 लोगों को मार दिया। वे और लोगों को मारेंगे। वे हर जगह अल्लाह का कानून स्थापित करना चाहते हैं।