सलमान खान बेहद मूडी हैं और उन्हें भी नहीं पता रहता है कि वे अगले पल क्या करेंगे। वे बड़े सितारे हैं। जितनी फिल्म उन्होंने स्वीकृत की है उससे ज्यादा वे ठुकरा चुके हैं क्योंकि ढेर सारे ऑफर्स उनके पास रोजाना आते हैं। यहां बात करते हैं 4 ऐसी बड़ी फिल्मों की जिन्हें सलमान ने ठुकरा दिया और बाद में ये फिल्में यादगार साबित हुईं।