Surprise Me!

स्केच बुक जैसा दिखता है 2डी कैफे

2019-10-04 145 Dailymotion

लाइफस्टाइल डेस्क. यह है जापान के टोक्यो का 2डी कैफे। यहां का इंटीरियर स्केच बुक जैसा दिखता है। कैफे में सिर्फ ब्लैक और व्हाइट रंग का प्रयोग किया गया है। यहां आने पर युवा सेल्फी लेना नहीं भूलते। असम की ब्लैक टी, बबल टी और स्ट्रॉबेरी ड्रिंक खासियत यहां की है। एक स्ट्रॉबेरी शेव्ड आइस की कीमत 816 रुपए है। जापानी ब्लॉगर नुनुपो के मुताबिक, यह किताब की तरह दिखता है।