Surprise Me!

Love, Sex, पैसा और चेन्नई की अंधेरी गलियों में रहने वाली Sex Worker

2020-01-16 2,709 Dailymotion

चेन्नई के नेल्सन मनिकम रोड आधी रात के बाद सड़क के दोनों तरफ कुछ महिलाएं ग्राहक का इंतजार करती हैं. ये महिलाएं सेक्स वर्कर हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के डेटा के मुताबिक चेन्नई इस मामले में दूसरे मेट्रो शहरों जैसा ही है, लेकिन शायद ही कोई सेक्स वर्कर के वजूद को मान रहा है. ये Documentary ऐसी ही कुछ Sex Worker की कहानी बताती हैं, जो रात के अंधेरे में खुद को तलाश रही हैं.