Surprise Me!

11 किमी दौड़कर फेरे लेने पहुंचा दूल्हा

2020-01-21 155 Dailymotion

इंदौर. सोमवार को शेरवानी पहने दौड़ता दूल्हा और साथ दौड़ते बाराती..। गणेश नगर में रहने वाले फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय दशहरा मैदान से संगम नगर तक यानी 11 किमी दौड़कर फेरे लेने पहुंचे। 50 से ज्यादा बारातियों में शामिल 18 से 70 साल तक के बुजुर्ग भी साथ दौड़े। इसके पीछे नीरज की मंशा फिटनेस को बढ़ावा देने की थी। दुल्हन निकिता बिल्लोरे भी इस सरप्राइज से चकित रह गईं।