7th-pay-commission-latest-update-bank-employees-got-da-hike-by-4-percent-from-february
नई दिल्ली। लंबे वक्त से 7th Pay Commission के तहत सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने अपने बजट में भी झटका दे दिया। सरकार ने बजट में केंद्रीय कर्मंचारियों के डीए बढ़ोतरी या फिर न्यूनतम सैलरी बढ़ोतरी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया। मोदी सरकार के बजट में हुई अनदेखी से केंद्रीय कर्मचारी निराश हैं। वहीं बजट के ठीक बाद बैंकों के कर्मचारियों को बंपर खुशखबरी मिली है। बैंकों में काम कपने वाले हजारों कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी हुई हैं।