Surprise Me!

CAA- NPR पर कांग्रेस का विरोध- संविधान बचाएंगे, काग़ज नहीं दिखाएंगे..!

2020-02-20 16 Dailymotion

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय सीएए एनआरसी और एनपीआर विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस विधयाक आरिफ मसूद ने भोपाल के जहांगीराबाद में लोगों के घर-घर जाकर नो एनआरसी नो सीएए के पोस्टर लगाए और जनगणना के दौरान कागजात न दिखाने की अपील भी लोगों से की। विधायक मसूद ने कहा कि यह काले कानून हैं जो देश की जनता के ऊपर थोपे जा रहे हैं, जब तक इन्हें वापस नहीं लिया जाएगा हमारा विरोध जारी रहेगा। उन्होने कहा कि हम बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।