Surprise Me!

1 मार्च से होंगे ये 5 अहम बदलाव

2020-02-28 828 Dailymotion

1 मार्च से बैंकिंग, लॉटरी और फास्टैग संबंधित नियमों में बदलाव होंगे। ये बदलाव आपके जीवन पर सीधा असर डालेंगे। 1 मार्च से सरकारी और प्राइवेट लॉटरी पर एक समान 28% टैक्स वसूला जाएगा, वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक जो फरवरी अंत तक केवायसी नहीं कराएंगे वे अपने खाते से लेन देन नहीं कर सकेंगे। 1 मार्च से फास्टैग मुफ्त में नहीं मिलेगा, इंडियन बैंक के एटीएम से 2 हजार के नोट नहीं निकलेंगे और HDFC बैंक का पुराना एप काम नहीं करेगा इसे अपडेट करना होगा।